The Indian Railways is starting a phased and phased way of the train services stalled due to Corona virus crisis and lockdown. Meanwhile, on Wednesday, the Railways has released a list of 100 pairs of passenger trains running from June 1, including popular trains like Duronto, Sampark Kranti, Jan Shatabdi and Purva Express. The fare of these trains will be ordinary. Booking of tickets for these trains has started from 10 am today.
कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी ट्रेन सेवाओं को भारतीय रेलवे सिलसिलेवार और चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है। इसी बीच बुधवार को रेलवे ने एक जून से चलने वाली 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों का किराया साामन्य होगा। इन ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है.
#IndianRailways #TicketBooking #IRCTC